प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में वायरस जनित रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि इमरजेंसी वार्ड ही नहीं मेडिसिन के पुरुष और महिला किसी भी वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं बचे। नए आ रहे मरीजों के लिए बेड खाली कराने को कोविड वार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों की हालत में जल्द से जल्द सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कर नए मरीजों के लिए बेड खाली हो सकें। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में पूरे जिले के ही नहीं बल्कि अमेठी आदि पड़ोसी जनपदों के भी मरीज आते हैं। ऐसे में यहां की इमरजेंसी की क्षमता बढ़ाकर 30 बेड की कर दी गई है। फिर भी मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से वायरस और बैक्टीरिया का प्रकोप इतना अधि...