भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के विभिन्न पदों के लिए गुरुवार को कॉलेज में इंटरव्यू लिया गया। इसमें सेंटर के वैज्ञानिक के दो पद, एक रिसर्च सहायक, दो लैब टेक्नीशियन व एक-एक डाटा इंट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क कर्मचारी पद के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में गुरुवार को इंटरव्यू लिया। प्राचार्य ने बताया कि अन्य पद के लिए तो ठीक था। लेकिन वैज्ञानिक व रिसर्च सहायक पद के लिए आये अभ्यर्थियों के पास डिग्री संबंधी योग्यता तो थी, लेकिन अनुभव नहीं था। इसको लेकर अब आईसीएमआर व एनआईवी पुणे को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...