नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल कर गई, जो कोई डेब्यू फिल्म बीते कई सालों से नहीं कर पाई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस को साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना जाता है। दुनिया भर में इस फिल्म ने 570 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की। अभी तक रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के आंकड़ों की बात करें तो सैयारा को साल 2025 की टॉप 5 फिल्मो में गिना जाता है। थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।दर्शकों को ओटीटी रिलीज का इंतजार अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म ओटीटी पर फिर से चर्चा में है क्योंकि इसके कुछ डिलीट किए गए सीन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म की रिलीज के वक्त इससे यह सीन डिलीट कर दिए गए थे, लेकिन अब जब ये सीन सोशल मीडिया पर आए हैं तो दर्श...