आरा, जनवरी 4 -- -सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ प्राथमिकी -दोनों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी में जुटी पुलिस कर रही छापेमारी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर जिले में पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना दो लड़कों को महंगा पड़ गया है। फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही है। दोनों की पहचान कर ली गई है और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार वायरल तस्वीर में हाथ में पिस्टल लिए दिख रहा लड़का अजीमाबाद थाना क्षेत्र के वन टोला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। दूसरा युवक सहार थाना क्षेत्र के गोडीहां गांव का रहने वाला है। मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पिस्टल लिए दो लड़कों का फोटो वायरल हो रहा था। इसमें एक ल...