जयपुर, जुलाई 18 -- "कुछ हटके करना है..." "फॉलोअर्स बढ़ाने हैं..." "वीडियो वायरल हो जाए बस..." ऐसी सोच अब सिर चढ़कर बोल रही है। लेकिन ये वायरल चाहत कब जान पर बन आए, ये किसी को अंदाजा नहीं। राजधानी जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने सिर्फ रील बनाने के लिए खुद को रेलवे ट्रैक पर लिटा दिया! और यह सब हुआ सिर्फ इंस्टाग्राम पर लाइक्स, कमेंट्स और फॉलोअर्स बटोरने के लिए। ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर एक युवक-युवती की यह हरकत कैमरे में कैद हुई और फिर जो होना था वही हुआ - वीडियो वायरल हुआ और फिर पहुंचा सीधे रेलवे अधिकारियों तक। उसके बाद जो कार्रवाई हुई, उसने सोशल मीडिया के दीवानों को झटका दे दिया। ट्रैक पर लेटी युवती, युवक ने बनाया वीडियो रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला हाल ही में ढेहर के बाला जी स्टेशन का है। वहां एक युवक...