नई दिल्ली, जून 11 -- बॉलीवुड के 'बाबा' यानी संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपनी शानदार केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, स्टैलियन ग्रुप की सोनम फेबियानी की बहन सरीना वासवानी और उनके मंगेतर लावीन हेमलानी (CEO, Xccelerate) के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में संजय और मान्यता स्टेज पर जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में संजय और मान्यता फिल्म 'वास्तव' के आइकॉनिक ट्रैक 'मेरी दुनिया है' पर परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। गाने के बीच एक ऐसा प्यारा पल आया, जब संजय ने मान्यता के माथे पर प्यार से किस किया और वहां मौजूद मेहमान चिल्लाने लगे। संजय और मान्यता का ये वीडियो देख लोग उनपर फिदा हो गए हैं। दोनों ने इस फंक्शन में रॉयल ब्लू कलर के ट्विनिंग आउटफिट्स पहने थे। संजय दत्त ने सिल्वर एंब्रॉयडरी व...