फिरोजाबाद, मई 28 -- थाना मटसैना क्षेत्र में पहले दबंगई दिखाने के फेर में तमंचे के साथ में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिए, लेकिन जब पुलिस के संज्ञान में मामला आया तो कार्रवाई के खौफ से दोनों सोशल मीडिया एक्टिविस्ट खौफ में आ गए। उन्होंने तमंचों को छिपाने की योजना बनाई, लेकिन उससे पहले पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गए। थाना मटसैना के उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह हमराहों के साथ में गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो व्यक्तियों के अवैध असलाह के साथ मटामई से लुहारी की तरफ जाने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने पर उपनिरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के नजर आने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से चलने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। इनके पास से दो तमंचे मिले। पकड़े गए आरोपियों ने अपने न...