मैनपुरी, अक्टूबर 6 -- एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाकर व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों से बच सकता है और लंबा, स्वस्थ जीवन जी सकता है। वह सोमवार को बीआरसी भोगांव पर संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर बोल रही थीं। एसडीएम ने कहा कि मौसम परिवर्तन के समय वातावरण में बैक्टीरिया, मक्खी-मच्छरों की वृद्धि होती है, जिससे खांसी, जुकाम, वायरल फीवर, डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। इनसे बचाव के लिए स्वच्छ परिवेश आवश्यक है। खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश यादव ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए अभिभावक घर व आसपास स्वच्छता बनाए रखें और मच्छरों को पनपने न दें। रैली में कम्पोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय...