फतेहपुर, जुलाई 26 -- फतेहपुर, संवाददाता। महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास बुधवार को घात लगाए पूर्व छात्रों ने आरिश को मार डालने की नीयत से ही पीटा था। लाठी-डंडों से लैस नाबालिगों के इरादे इतने खतरनाक थे किसी ने सोचा भी नहीं होगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूर्व छात्रों की बर्बरता साफ दिखी। आरिश के बेहोश होने तक उसे पीटते रहे। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आबूनगर रेडडिया निवासी 17 वर्षीय आरिश महर्षि कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। बुधवार दोपहर बाद स्कूल में छुट्टी होने के बाद लौटते समय कांशीराम कॉलोनी के बाद स्कूटी सवार खड़े शहर के कृष्ण बिहारी नगर निवासी राजेश कुमार पांडेय का पुत्र, खंभापुर निवासी महेश सविता का पुत्र दीपक सविता और सप्लाई आफिस के पीछे पटेल नगर निवासी शिक्षक राजीव म...