बागपत, अगस्त 7 -- सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तलवार लहराते नजर आए युवक को खेकड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कंतूरा ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें रात्रि के समय कुछ युवक गांव की गलियों में घूमते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में एक युवक हाथ में तलवार लहराते हुए नजर आ रहा था। जांच में सामने आया कि यह वीडियो मुबारिकपुर गांव का है और तलवार लहराने वाला युवक वहीं का निवासी आरिफ है। पुलिस ने गुरुवार को आरिफ को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तलवार भी जब्त कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...