मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मीनापुर। वायरल वीडियो मामले में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने नकनेमा के शिक्षक पप्पू कुमार और शिक्षिका कुमारी रंजू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है। वीडियो में रुपये लेनदेन सहित विद्यालय के संचालन को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कहते हुए दोनों दिख रहे हैं। हालांकि, वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। इसी वीडियो के आधार पर तीन मार्च को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और पांच मार्च को डीइओ ने स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं देने पर दोनों को निलबंन कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...