पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। एडीसीओ और यूपीएसएस के जिला प्रबंधक ने बीसलपुर में वायरल हुए मंडी के वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट एआर कोआपरेटिव को दी जाएगी। ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। इधर डीएफएमओ ने यूपीएसएस के जिला प्रबंधक के साथ गोपालपुर के केंद्र पर निरीक्षण किया। बीते दिवस बीसलपुर मंडी में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें धान की खरीद को लेकर बातचीत और आरोप लगाते किसान की बातचीत सामने आई थी। मामले में एआर कोआपरेटिव डा.प्रदीप ने संज्ञान लेकर यूपीएसएस के जिला प्रबंधक और एडीसीओ को जांच सौंपी थी। मामले में टीम ने जांच की और पड़ताल कर रिपोर्ट दी जाएगी। डीएफएमओ ने की जांच इधर, धान की खरीद को लेकर डीएफएमओ विजय कुमार ने गोपालपुर पहुंच कर जांच की। इसमें बताया गया कि किसी किसान ने बारदाना न होने की शिकायत जिला खरी...