मेरठ, जून 24 -- मेरठ। हापुड़ अड्डे पर दुकान से दरोगा द्वारा सामान के बैग उठाने वाली वीडियो को लेकर एसपी सिटी ने जांच शुरू की है। सोमवार को दोनों पक्ष को एसपी सिटी कार्यालय बुलाकर बयान दर्ज कराए गए। हापुड़ अड्डे पर लगे सीसीटीवी की वीडियो फुटेज की जांच की गई। प्रारंभिक जांच में दरोगा को गलत व्यवहार का दोषी माना जा रहा है। दरोगा अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई कर रहे थे और इसी दौरान काउंटर से सामान हटाया था। सामान को उठाने के बाद तुरंत चौकी पर पुलिस को बता दिया था। यह व्यवहार विभागीय दृष्टि से उचित नहीं माना जा रहा है। फूलबाग निवासी सीताराम सिंघल की भगत सिंह मार्केट में सिंघल गारमेंट नाम से कपड़ों की दुकान है। दुकान पर 10 जून को ग्राहक थे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस दरोगा अतिक्रमण को लेकर अभियान चला रहे थे। टोकने के बावजूद दुकान का सामान अंदर नहीं किय...