बिजनौर, जुलाई 6 -- थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्राम प्रधान के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल में एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्रता करने व गांव का माहौल खराब करने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। उपनिरीक्षक ने ग्राम प्रधान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव रतनपुर रियाया में मूर्ति प्रकरण को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि ग्राम प्रधान जगत ने सोशल मीडिया पर एक विशेष जाति के खिलाफ वीडियो वायरल कर दी थी। वीडियो वायरल पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुये। थाना मंडावर के उपनिरीक्षक मैनपाल की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में ग्राम प्रधान जगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मंडावर राजकुमार सरोज ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...