बुलंदशहर, जुलाई 14 -- शिकारपुर। कार में एक महिला के साथ भाजपा नेता के होने की वायरल वीडियो के मामले में नया मोड़ आ गया। पीड़िता ने भाजपा नेता को निर्दोष बताते हुए वीडियो वायरल करने के आरोप में ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं छह दिन से लापता चल रहे भाजपा नेता की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। शिकारपुर के एक मोहल्ला की महिला ने सलेमपुर थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 7-8 माह पूर्व वह भाजपा से अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि के साथ कार में बैठी बात कर रही थी। इस दौरान कैलावन गांव के उमेश प्रधान, गांव के छोटल शर्मा और ललित शर्मा समेत 3 अज्ञात लोगों ने उन दोनों को पकड़ लिया और गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सलेमपुर थाना क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्म...