फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। प्राइवेट गाड़ी में जबरन दो लोगों को बिठाकर थाने लाने के वायरल वीडियो की जांच एएसपी ने गाजीपुर थानेदार को सौंप दी है। थानेदार अपने ही थाने के दरोगा सिपाही की जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेगें। वहीं पुलिस ने थाने लाये गए युवकों का शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। डुडरा निवासी जगत कुमार के यहां शुक्रवार रात बच्चे की छठी का कार्यक्रम था। इसी उपलक्ष्य में जगत ने नौंटकी कार्यक्रम कराया था। पूरी रात नौटंकी का कार्यक्रम हुआ। जिसमें किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। शनिवार को गाजीपुर थाने की पुलिस डुडरा गांव पहुंची। एक सिपाही बाइक से और एक दरोगा सिपाही प्राइवेट कार से पहुंचे थे। बिना कोई स्पष्ट कारण बताए दो रिश्तेदारों को पकड़कर थाने ले गए थे। गाड़ी में युवकों को जबरन...