कुशीनगर, सितम्बर 22 -- गोड़रिया, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटने का वीडियो रविवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक का कुछ लोग हाथ पैर रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं तथा उठाकर कहीं अन्यत्र ले जा रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कुबेर भुआल पट्टी में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में रास्ते पर खड़े पिकअप को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि पिकअप पर केला लोड कर रहे रितेश के पिता रमाशंकर ने विशुनपुरा पुलिस को सूचना दी कि बाइक से जा रहे दो युवकों ने पिकअप हटाने की बात कही। पिकअप नहीं हटाने पर युवकों ने उसे उसके लड़के तथा उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा और धारदार हथियार से हमला कर घा...