उन्नाव, दिसम्बर 11 -- बांगरमऊ। ग्राम पंचायत भिखारीपुर पतसिया में पुरानी बैंक के पास 15 दिनों से तड़प रहा बेसहारा गोवंश आखिरकार सोशल मीडिया की बदौलत सरकारी नजरों में आया। स्थानीय युवक द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल होते ही पशु विभाग हरकत में आया और उपचार शुरू कराया, वहीं ग्राम प्रधान को तुरंत गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। सरकार भले ही बेसहारा गोवंशों को सुरक्षित गौशालाओं में पहुंचाने के लिए सख्त निर्देश जारी कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। पिछले 15 दिनों से एक लाचार गोवंश चलने-फिरने में असमर्थ होकर उसी स्थान पर पड़ा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। गुरुवार को एक स्थानीय नागरिक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पशु विभाग दौड़ पड़ा और मौके पर ...