शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- राष्ट्रीय जागरण मंच के नेता राजेश अवस्थी के खिलाफ वीडियो वायरल किए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। राष्ट्रीय गो रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा ने एसपी राजेश द्विवेदी को ज्ञापन देते हुए बताया कि राजेश अवस्थी लंबे समय से लव जिहाद, धर्मांतरण, अवैध जमीन कब्जा, अवैध मस्जिद और मजारों से जुड़े मामलों में पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी एक गैर समुदाय के युवक द्वारा उनके खिलाफ वीडियो वायरल किया गया था और अब दोबारा ऐसा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...