पीलीभीत, जुलाई 15 -- एक होटल में तमंचे पर डांस करने और मारपीट करने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसमें नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वायरल वीडियो में लोगों की शिनाख्त करने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। इधर होटल में मारपीट करने के मामले में नामजद आरोपियों में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह आरोपी वायरल वीडियो के मामले में भी नामजद हैं। कोतवाली रोड पर स्थित एक होटल में 29 जून को जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने शराब पीकर डीजे पर डांस किया। पार्टी के दौरान होटल के नीचे सड़क पर जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें लाठी डंडे भी चले। इस मामले में राज पांडे की ओर से एक सप्ताह पहले नीलेश पांडे, विनेश पांडे और नितेश पांडे के खिलाफ जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कराया गया था। रविवार को बर्थडे पार्...