उन्नाव, जनवरी 19 -- बांगरमऊ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दलित और सामान्य वर्ग के बीच उपजा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दलित युवक के समर्थन में भीम आर्मी ने बांगरमऊ कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था, जबकि सोमवार को सामान्य वर्ग के समर्थन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बांगरमऊ कोतवाली पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। बतातें चलें कि चीतेपुर गांव निवासी दलित युवक अतुल ने उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। वहीं, कन्हैया लाल दुबे ने आरोप लगाया कि विपक्षी जातिगत व धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले वीडियो प्रसारित कर रहा है। बांगरमऊ इंस्पेक्टर अखिलेश चंद पांडेय ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल कर तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...