बिजनौर, दिसम्बर 15 -- गुरुग्राम निवासी एक महिला की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पीड़ित महिला थाना कोतवाली देहात पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल वीडियो में महिला रोते हुए यह आरोप लगा रही थी कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। युवक उसके साथ रहने लगा, लेकिन बाद में उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वीडियो में महिला ने यह भी कहा था कि आरोपी युवक दूसरे पक्ष से संबंधित है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी युवक के घर पर दबिश भी दी थी। रविवार को पीड़िता स्व...