बांका, मई 18 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत के मांझीडीह गांव के दो युवकों पर अवैध हथियार के साथ कई माह पूर्व वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की गहन जांच और सत्यापन के बाद मांझीडीह गांव निवासी संदीप कुमार यादव और योगेन्द्र यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त वीडियो में दोनों युवक अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे थे, जो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा साबित हो सकता था। वायरल वीडियो की जांच में पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर...