देवरिया, नवम्बर 11 -- भटनी। हिन्दुस्तान संवाद छोटी गण्डक घाट पर हो रहे अवैध खनन के वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए अधिकारियों ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया। वायरल वीडियो के आधार पर जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार तथा बाढ खण्ड के अधिकारियों ने अवैध खनन की पुष्टि की। छोटी गण्डक घाट के किनारे जेसीबी लगाकर खनन करने का एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल से की। शिकायत के बाद नायब तहसीलदार को इसकी जांच सौंपी गयी। सोमवार को नायब तहसीलदार हरिप्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बाढ़ खण्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। दोनों टीम ने अवैध खनन की जांच की । जांच में अवैध खनन की पुष्टि हुई है। लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर...