कोडरमा, दिसम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के जिला परिवहन पदाधिकारी के बिना उनकी गाड़ी के चालक अजीत कुमार और होमगार्ड जवान मोहम्मद तनवीर आलम द्वारा वाहनों की जांच के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो की जांच डीसी ऋतुराज ने अपर समाहर्ता पूनम कुजूर और एसडीपीओ अनिल सिंह को सौंपी है। दोनों अधिकारियों को तत्काल मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। इधर, हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने बताया कि कुछ विभागीय काम के कारण जांच में देर हो रही है। साथ ही एसडीपीओ को भी समय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूरी कोशिश होगी कि मंगलवार या बुधवार तक मामले की जांच कर सारी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी। दूसरी ओर, कोडरमा थाना में जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के...