हमीरपुर, नवम्बर 9 -- हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के खिरवा मार्ग की पुलिया के निकट मिले कुरारा के जाकिर के शव को परिजन पोस्टमार्टम के बाद ई-रिक्शे में रखकर ले गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान'इसकी पुष्टि नहीं करता है। वहीं इस मामले में जिम्मेदार अफसर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में ई-रिक्शा में पटरा रखकर शव को उसपर लिटाया गया है। ई-रिक्शा से शव नीचे न गिर जाए, इसलिए ई-रिक्शे के दोनों तरफ रस्सी बांधी गई है। मृतक के परिवार का एक सदस्य भी ई-रिक्शा में सवार है। इस संबंध में सीओ सदर राजेश कमल का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव मोर्चरी से परिजनों के सुपुर्द किया जाता है। अब वो उसे किस साधन से और कैसे लेकर जाते हैं, ये उन पर निर्भर करता है। वहीं सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने कहा कि पोस्टम...