सहारनपुर, नवम्बर 20 -- स्वामी यशवीर महाराज की सांसद इमरान मसूद पर टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्वामी यशवीर महाराज पकड़े गए संदिग्ध आतंकी पर सांसद के बयान का विरोध करते दिख रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। बीते दिन सांसद इमरान ने संदिग्ध आतंकी को 'भटका हुआ युवा' बताया था। वीडियो में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि कोई भटका हुआ है तो वह सहारनपुर का सांसद है। स्वामी यशवीर ने आरोप लगाया कि सांसद भी गलत गतिविधियों में जुड़े हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...