अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ष्णेय महाविद्यालय की शुचिता पर रिटायर्ड प्रो. पीसी गुप्ता ने सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रोफेसर ने महाविद्यालय में पूर्व में सम्पन्न हुई चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा में सामूहिक नकल का आरोप लगाया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर चार्टड एकाउंटेंट एसोसिएशन ने आरोप का गलत बताते हुए प्रोफेसर को नोटिस भेजते हुए तीन दिन में आरोपों के संबंध स्पष्टीकरण मांगा है। बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी का चुनाव 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। चुनाव से पहले ही रिटा. प्रोफेसर पीसी गुप्ता की एक वायरल वीडियो ने सोसाइटी के चुनावी माहौल को गरमा दिया है। रिटा. प्रोफेसर ने वीडियो में कहा है कि उन्होंने अपने जीवन के 46 साल दिए हैं। इसी कॉलेज में नकल रूकवाने के एक प्रकरण में उन पर जानलेवा हमला भी हो चुका है...