महोबा, सितम्बर 26 -- कबरई (महोबा), संवाददाता। खाद न मिलने से नाराज किसानों को गुस्सा फूटने लगा है। गुरुवार को कबरई में समिति के बाहर घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिली तो नाराज किसानों ने सागर-कानपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे के जाम से वाहनों की लाइन लग गई तो पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामले में एसपी का कहना है कि किसानों पर लाठी नहीं चलाई गई, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में लाठी चलाई गई थी। पिछले दो सप्ताह से खाद को लेकर समितियों में किसानों की लंबी लाइन लग रही है। कबरई की दो नंबर समिति में गुरुवार सुबह से किसानों की भीड़ जुट गई। समिति की सचिव अंकिता ने किसानों को टोकन व...