उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव, संवाददाता। शेखपुर नरी गांव में एक महिला को लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शेखपुर नरी गांव की 45 वर्षीय पीड़िता रोशनी उर्फ सोनी पत्नी फूलचंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाली सुनीता पत्नी विनोद, सलमा धानुक, विनोद शर्मा और गुड्डू धानुक वहां आए। बिना किसी वजह गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। घटना के दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकि...