बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती। विकास खंड कुदरहा के बाढ़ प्रभावित गांव बैड़ारी एहतमाली के मदरहवा पुरवे पर बाढ़ नियंत्रण के लिए कराए जा रहे काम का जायजा लेने पहुंचे महादेवा विधायक दूधराम के नाराजगी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक बाढ़ कार्य खंड की ओर से कराए जा रहे काम में लापरवाही की बात करते हुए फटकारते दिखाई दे रहे हैं। नाराज विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक बाढ़ खंड के एसडीओ को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। यह वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। बताते चलें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मदरहवा में 33 करोड़ की लागत की दो योजनाओं पर बाढ़ नियंत्रण के लिए कार्य कराया जा रहा है। कार्य के दौरान गांव के किनारे 130...