अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनी झुग्गी-झोपड़ियों के साथ छोटे बच्चों के स्कूलों पर भी जेसीबी चला दी गई। रविवार को इस कार्यवाही के चलते मौके पर रोते-बिलखते बच्चे व शिक्षिका का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला क्षेत्र में शुक्रवार को एडीए की टीम ने जेसीबी चलवाकर 10 हजार वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। इस कार्रवाई में 80 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया। यहां साहिबान फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोला गया था। पास में ही झुग्गी झोपड़ियां है, जिसमें गरीब परिवार रहते है, उन्हीं बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए तिरपाल और बल्लियां लगाकर स्कूल में झुग्गियों में रहने वाले बच्चे ही पढ़ते हैं। गरिमा नाम की शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने का कार्य...