मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ/सरूरपुर। विकास खंड सरूरपुर के कस्बा हर्रा स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यहां तैनात सहायक अध्यापिका की बच्चे हाथ के पंखे से हवा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने शिक्षिका के खिलाफ महानिदेशक स्कूल व महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिकायतकर्ता विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, तुषार ने बताया हर्रा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका बच्चों से व्यक्तिगत कार्य कराती है। बच्चों की शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कक्षा के अंदर शिक्षिका आराम से बैठी हुई है और बच्चे से हाथ से पंखे से ह...