मेरठ, जून 24 -- मेरठ/दौराला। दौराला गन्ना समिति का कमरा नंबर एक सोमवार को उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब पति-पत्नी और वो आमने सामने आ गए। जमकर लात-घूंसे चले, थप्पड़बाजी हुई। समिति में मौजूद कर्मचारियों ने बीचबचाव कराया। इस घटना की वीडियो भी वायरल हो गई है। बच्चों संग थाने पहुंची महिला ने पति और उसी के ऑफिस में काम करने वाली युवती के खिलाफ अवैध संबंध को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने घायल महिला को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाने पर दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी 16 वर्ष पूर्व वलीदपुर निवासी युवक से हुई थी और वह दौराला गन्ना समिति में कार्यरत है। महिला ने आरोप लगाया कि ऑफिस में साथ काम करने वाली महिला साथी से उसके पति के अवैध संबंध हैं। इसके चलते पति उसके और बच्चों के साथ मारपीट...