बुलंदशहर, जून 28 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर क्षेत्र के विद्यालय का है। कक्षा पांच का एक छात्र दीवार पर लिखी हिंदी तक ठीक प्रकार से नहीं पढ़ पाया। अभिभावक व शिक्षकों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर वार्ता भी हो रही है। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्र कक्षा पांच में पास भी हो गया है और अभिभावक इस पर नाराजगी भी जता रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के पुराने होने की चर्चा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो नगर क्षेत्र के मंशागढ़ी नगिलया के परिषदीय स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में एक अभिभावक अपने बच्चे की शिकायत करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में अभिभावक...