अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गाजियाबाद और बागपत के बाद अब अलीगढ़ में थूक लगाकर रोटी बनाने की वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एफडीए की टीम ने जयगंज स्थित नूरी होटल पर छापेमारी की। यहां से चिकिन कोरमा का नमूना भी लिया गया। विभाग की जांच में वीडियो पुराना पाया गया है। बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र में एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया था। विजय विहार के मेन रोड पर करीम होटल की ये घटना थी। इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया था। इसमें देखा जा सकता है कि एक होटल कर्मचारी रोटी बनाते समय उस पर थूकता नजर आ रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद होटल कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। वहीं अलीगढ़ के जयगंज स्थित नूरी होटल का एक वीडियो वायरल हुआ। ...