कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव स्थित एक गद्दा व फर्नीचर बनने वाली फैक्ट्री में रविवार मध्यरात्रि में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। फैक्ट्री कर्मियों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सुचना पर दो दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर के निरंजनपुर गांव के पास स्थित तुषार गुप्ता की बाबा आनंदेश्वर फैक्ट्री में गद्दा व फर्नीचर बनता है। रविवार रात में यहां करीब दस श्रमिक फैक्ट्री के मैनेजर राजेश त्रिपाठी की देखरेख में ...