फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 16 -- कंपिल (फर्रुखाबाद), संवाददाता। जन्माष्टमी के दिन बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई मांसाहारी के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। बिरयानी का वीडियो दिखाते ग्रामीणों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं ग्राम प्रधान ने आरोपों से इन्कार किया है। क्षेत्र के गांव राईपुर चिन्हाटपुर निवासी अवनीश कुमार, अहिलकार, रिंकू, पिंटू समेत अन्य बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया कि शनिवार शाम गांव के प्रधान मोहम्मद शमी द्वारा वितरित भोजन के दौरान चावलों में मांस के टुकड़े व हड्डियां निकल आईं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने जब इस संबंध में प्रधान से शिकायत की तो उन्होंने खाना फेंकने की बात कह दी। मह...