महोबा, दिसम्बर 1 -- महोबा, संवाददाता। शोहदे की हरकतों से आजिज छात्राओं ने सोमवार को बीच सड़क पर उसे लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। छात्राएं इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने महज 12 सेकेंड में उन्होंने छह सैंडल और दो तमाचे मार दिए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर के रामकथा मार्ग पर सोमवार दोपहर एक युवक को छात्रा ने अचानक दबोच लिया और पीटने लगी। यह देख उसके साथ चल रही सहेली भी उस पर टूट पड़ी और लात-घूंसे बरसाने लगी। दोनों ने उसे खूब पीटा। आसपास खड़े लोग तमाशा देखते हुए वीडियो बनाते रहे। किसी तरह युवक जान बचाकर भागा। छात्राओं ने बताया कि शोहदा कई दिनों से उन्हें परेशान कर रहा था। करीब 15 दिन से उसकी हरकत को नजरअंदाज कर रही थी। सोमवार को कोचिंग ...