उन्नाव, दिसम्बर 5 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) परिसर में रस्सा खींच प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर छात्र भिड़ गए। देखते ही देखते लात-घूंसे और डंडे चलने। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है। जूनियर छात्रों के जीतने और कमेंटबाजी को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा कि प्रतियोगिता संपन्न होने पर पहले छात्रों के बीच कहासुनी हुई, जोकि कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से कई छात्र एकत्र हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। वायरल वीडियो में कुछ छात्रों को गंभीर रूप से चोटिल होते भी देखा जा सकता है। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है। घट...