उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। बांगरमऊ के कुशालपुरवा गांव में मामूली खेत विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि राहगीरों के सामने ही पांच लोगों ने मिलकर लाठियों से मां-बेटे पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुशालपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय रामकुमार पुत्र रामसहाय के खेत में कुछ लोगों ने जबरन लाही की फसल पलटकर आलू की बुआई कर दी थी। सोमवार को जब किसान परिवार बची हुई भूमि में गेहूं की बुवाई कर रहा था, तभी इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि कमलेश नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। रामकुमार का कहना है कि पहली घटना के बाद वह अपनी...