मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- थानाक्षेत्र के गांव देवल में खरीदारी कर अपने घर वापस पहुचे एक व्यक्ति व उसकी पत्नि के साथ पीछे से आई कार में सवार पांच युवकों ने घर मे घुसकर बैल्ट व डंडों से हमला कर व्यक्ति को घायल कर दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रामराज थानाक्षेत्र के गांव देवल निवासी विकास कुमार अपनी पत्नि सपना व दो बच्चों के साथ देर रात मीरापुर की ओर से घर आ रहा था। इस दौरान उनके घर देवल में पहुचते ही पीछे से आई एक कार में सवार पांच युवकों ने उनके घर मे घुसकर बैल्ट व डंडों से हमला कर विकास को घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने विकास के गले मे बैल्ट डालकर जान से मारने की कोशिश भी की। इतना ही नही इसके बाद आरोपियों ने विकास की पत्नि सपना के साथ भी मारपीट की। इस दौरान मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर बचाव में आये ग्रामीणों क...