कन्नौज, नवम्बर 15 -- कन्नौज। शुक्रवार देर शाम एक सिपाही की हरकतों ने वर्दी की साख को शर्मसार कर दिया। शराब के नशे में धुत सिपाही ने न केवल आम लोगों के सामने जमकर हंगामा किया, बल्कि पुलिस की साख को भी ठेस पहुंचाई। लोगों की मानें तो आरक्षी ने नशे में लोगों को धमकाया और गाली गलौज भी की। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी सड़क पर पड़ा है और खुद से उठने तक की स्थिति में नहीं है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि सिपाही लाइन मे तैनात है। शुक्रवार देर शाम शहर के सदरपुर टीला मोहल्ला हाजी शरीफ में वह सड़क किनारे नशे की हालत में धुत पड़ा था। कुछ स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह ...