अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एसआईआर को लेकर लोग जागरूक होकर फार्म भर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को एक मस्जिद से एसआईआर को लेकर की जा रही तकरीर की वीडियो काफी वायरल हुई। जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए समझाया जा रहा है कि अगर एसआईआर फार्म नहीं भरा तो जम्हूरियत अपना हक खो देगी। इसलिए अवाम संजीदगी से अपना फार्म भरे। एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है। जिसके चलते इस कार्य में अब तेजी भी आ गई है। प्रशासन द्वारा शिविर लगवाकर एसआईआर के फार्म भरवाए जा रहे हैं। वहीं अब मस्जिद में भी लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। रोरावर स्थित मस्जिद में सलमान शाहिद ने लाउडस्पीकर के जरिए नमाजियों को बताया कि एसआईआर को पूरे करने में ज्यादा समय शेष नहीं बचा है इसलिए अपने परिवार, पड़ोस के सभी मतदाताओं के फार्म संजीदगी के ...