हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर आए दिन लगने वाले जाम के झाम का एक और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जाम में बच्ची संग फंसी एक महिला डॉक्टर ने प्रशासन की बदइंतजामी को लेकर वीडियो बनाया। महिला डॉक्टर वीडियो में कह रही है कि वो एक घंटे से 112 से मदद मांग रही हैं, मगर कोई सुनने वाला नहीं है। पीआरवी वाले भी जाम न खुलने की वजह से अपनी कार में बैठ गए हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में आए दिन जाम की समस्या हो रही है। शादी-ब्याह की सहालग के मौके पर इस हाईवे पर सफर करना मुश्किलों को न्यौता देने जैसा साबित हो रहा है। यात्री बसों में फंसे लोगों को कई-कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है। बारातें समय से नहीं पहुंच पा रही हैं।...