उन्नाव, जुलाई 16 -- बांगरमऊ (उन्नाव), संवाददाता। शराब के ठेके में सिरिंज के जरिए शराब चोरी कर बोतलें भरने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक शराब ठेके का सेल्समैन बताया जा रहा। चर्चा है कि पौवे से असली शराब निकालकर वह मिलावटी शराब तैयार कर रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दो मिनट सात सेकेंड के वीडियो में एक युवक पास में रखी शराब की पेटी से पौवा निकालकर जमीन पर रखता है। फिर सिरिंज से पौवे से शराब निकालकर एक बोतल में भर रहा है। यही क्रम दोहराते हुए वह कई पौवे उठाकर उनमें से शराब निकाल रहा है। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। यह वायरल वीडियो नौबतगंज जगतनगर का होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक शराब ठेके का सेल्समैन बताया जा रहा है। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी अनुर...