उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव, संवाददाता। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में नाच रहीं बार बालाओं पर एक सिपाही का नोट उड़ाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 36 सेकेंड के इस वीडियो में वह नोट उड़ाने के साथ-साथ डांस भी करता दिख रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के भूलेमऊ गांव के में बारबालाओं के डांस का कार्यक्रम रखा गया था। वायरल वीडियो में मंच पर दो बार बालाएं डांस करती दिखाई दे रही हैं। मंच पर खड़ा एक युवक मस्ती में झूमते हुए उनके ऊपर नोट उड़ाता दिख रहा है। आसपास मौजूद लोग पूरे कार्यक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे। वीडियो जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और देखते ही दे...