फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर, संवाददाता। हथगाम ब्लॉक में पंजीरी वितरण के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से खुलेआम वसूली हो रही है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इसके प्रमाण भी मिले हैं। वीडियो में सुपरवाइजर पंजीरी वितरण के नाम पर दो महीने का बकाया छह सौ रुपये लेते हुए दिख रही हैं। इसका बाकायदा रजिस्टर भी मेनटेन होता है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हाल ही में खजुहा ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के एवज में 15 हजार रुपये मांगने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने हलचल मचा दी। वायरल वीडियो में हथगाम ब्लाक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर दो महीने की पंजीरी के देने के बदले छह सौ रुपये लेते हुए दिख ...