हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ कस्बे के बीएनवी मैदान में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अधिकारियों की अनदेखी से खाने-पीने के सामानों में लूट मच गई। कार्यक्रम समाप्ति के बाद नाश्ता देने की बारी आई तो वर-कन्या पक्ष के लोगों में सामान लूटने की होड़ मच गई। हद तो तब हो हुई जब एक दूल्हा भी चिप्स के पैकेट लूटकर भागता दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पार वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 25 नवंबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में हमीरपुर के चार ब्लॉकों राठ, सरीला, गोहांड और मुस्करा के 380 से अधिक जोड़ों की शादियां हुईं। दोनों पक्षों की ओर से कुल 20-20 लोग को बुलाया गया था। इनके लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम कराया गया था। कार्यक्रम में राठ विधायक मनीषा अनुरागी, चेयरमैन ...