हमीरपुर, जुलाई 20 -- हमीरपुर (राठ), संवाददाता। भटियाना मोहल्ला निवासी युवती ने अपने पिता, सौतेली मां और भाई पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें पिता उसे डंडे से पीट रहा है। युवती का आरोप है कि हाथ-पैर बांधने के बाद उसका गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। पुलिस ने पिता और सौतेली मां पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। समीक्षा शर्मा ने बताया कि जब से उसके पिता चंद्रशेखर ने दूसरी शादी की है, तब से उसके घर में अशांति और तनाव है। पिता बार-बार उसके साथ मारपीट करते हैं। 17 जुलाई की रात आठ बजे भी पिता ने उसे डंडे से मारा। आशंका पर उसने पहले से ही कमरे में रिकॉर्डिंग मोड पर मोब...